SunRisers Hyderabad, even so early in the Indian Premier League 2021 season, find themselves in quite a soup with two consecutive losses, and having to take on defending champions Mumbai Indians (MI) in Chennai on Saturday. David Warner-led SRH have lost both their games so far in IPL 2021 - against Royal Challengers Bangalore and Kolkata Knight Riders whereas Mumbai Indians, after losing to RCB in their season opener, came back to defeat KKR in their next match.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शनिवार को इंडियन प्रीमयर लीग में मुंबई इंडियंस की मजबूत टीम के खिलाफ खेलना है। डेविड वॉर्नर की अगुआई वाली सनराइजर्स की टीम को चेन्नई की पिच रास नहीं आ रही है और टीम 150 रन से भी कम के लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही है। पहले दो मैचों में टीम को लक्ष्य का पीछा करते हुए हार का सामना करना पड़ा है, वहीं मुंबई की टीम ने पहला मैच हारने के बाद शानदार वापसी की है, टीम ने दूसरे मैच में केकेआर को बेहद नाटकीय अंदाज में हराया। मुंबई ने एक मैच जीता है और हैदराबाद को अपने दोनों मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद की टीम मुकाबला जीतकर अपने दो अंक तालिका में जोड़ने का पूरा प्रयास करेगी। पहला मैच आरसीबी से हारने के बाद मुंबई ने अगले मैच में केकेआर को कम स्कोर के बाद भी हरा दिया था। कुछ ऐसा ही आरसीबी ने हैदराबाद के खिलाफ किया था।
#IPL2021 #MIvsSRH #MatchPreview